नई दिल्ली : इस साल की धमाकेदार अपकमिंग फिल्म ‘पद्मावती’ का हाल ही में पोस्टर रिलीज किया गया। इस पोस्टर में दीपिका का महारानी लुक लोगों के बीच काफी वायरल हो रहा है। बता दें कि ‘पद्मावती’ पहले 17 नवंबर को रिलीज होने वाली थी।
संजय लीला भंसाली ने अपनी फिल्म ‘पद्मावती’ की रिलीजिंग डेट को आगे बढ़ा दी है। अब फिल्म ‘पद्मावती’ 17 नवंबर नही बल्कि 1 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा। जिसके बाद इस डेट की कई फिल्में थी जो कि रिलीज होने वाली थी। उन्होंने समझदारी दिखाते हुए अपनी फिल्म के रिलीज डेट में फेरबदल की है।
जाहिर सी बात है पद्मावती जैसे बिग बजट फिल्म से कोई टक्कर लेने की गुस्ताखी नहीं करना चाहेगा। सबसे पहले जॉन अब्राहम की फिल्म ‘परमाणु’ की रिलीज डेट में बदलाव देखने को मिला। ये फिल्म 8 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब ये फिल्म अगले साल रिलीज की जाएगी। जी हां यानी 2018 में।
जॉन की फिल्म परमाणु की रिलीज डेट फाइनल नहीं की गई है। लेकिन खबरों की माने तो बहुत जल्द फाइनल कर दी जाएगी। इस फिल्म में जॉन अब्राहम और डायना पेंटी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal