एकता कपूर और भूषण कुमार बॉलीवुड के बड़े नाम हैं। दोनों ही एक बड़ी फ़िल्म के सीक्वल के लिए हाथ मिला रहे हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख स्टारर फ़िल्म ‘एक विलेन’ के दूसरे पार्ट की घोषणा कर दी गई है। इस हिट फ़िल्म की दूसरी किस्त अगले साल जनवरी में रिलीज़ होगी। इस बात की घोषणा ख़ुद एकता कपूर ने सोशल मीडिया के जरिए की है।

एकता ने लिखा, ‘सबसे पहले कहिए- जय माता दी। साल 2014 की ब्लॉकबस्टर फ़िल्म ‘एक विलेन’ के दूसरे पार्ट को भूषण कुमार के साथ शुरू कर रही हूं। दूसरा इंस्टॉलमेंट 8 जनवरी, 2021 को पर्दे पर आएगा।’ इसके साथ ही एकता कपूर ने भूषण कुमार के साथ फोटो भी शेयर की।’
आपको बता दें कि साल 2014 में एक विलेन अपने समय की हिट फ़िल्म थी। इस फ़िल्म में दर्शकों को सिद्धार्थ और श्रद्धा की एक्टिंग काफी पसंद आई।
वहीं, रितेश देशमुख बतौर विलेन भी काफी पसंद किए गए थे। इसी कॉम्बिनेशन के साथ साल 2019 में मरजावां रिलीज़ की गई। इस फ़िल्म ने भी बॉक्स ऑफ़िस पर शानदार प्रदर्शन किया। अब देखना है कि इस सीक्वल को लोग कितना पसंद करते हैं?
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal