गृहमंत्री राजनाथ सिंह इन दिनों चार दिन के लिए कश्मीर यात्रा पर हैं। सोमवार को उन्होंने कहा कि मैं पिछले एक साल में 5 बार कश्मीर आ चुका हूं, अगर जरूरत पड़ी तो 50 बार आऊंगा।
गृहमंत्री ने कहा कि, मैं हर किसी से बातचीत करने को तैयार हूं, मैं उन सभी को आमंत्रित करता हूं जो कश्मीर की समस्याओं का समाधान निकालने में हमारी मदद करना चाहते हैं। अनुच्छेद 35A पर बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, हम लोगों की भावनाओं के खिलाफ नहीं जाएंगे, अब कोई मुद्दा नहीं बचा है इसलिए ऐसे मुद्दों को उठाया जा रहा है।
ये भी पढ़े: इस जगह पर डॉक्टर नहीं बल्कि भूत प्रेत करते हैं मरीजों का इलाज!
श्रीनगर में राजनाथ बोले कि शांति के लिए हर किसी से बात करेंगे, पीएम मोदी के द्वारा कश्मीर को दिया गया पैकेज की राशि 1 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गई है। राजनाथ ने कश्मीर आने वाले सभी टूरिस्टों से भी सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि लोगों को कश्मीर में ज्यादा से ज्यादा आना चाहिए, कश्मीर के लोग उनके स्वागत के लिए तैयार है।