7000 रुपये से कम कीमत में ये 6 स्मार्टफोन बन सकते हैं पहली पसंद

हम आपके लिए 7,000 रुपये से भी कम कीमत वाले 5 स्मार्टफोन्स लेकर आए हैं। इन स्मार्टफोन्स में आपको एचडी स्क्रीन से लेकर लंबी बैटरी बैकअप तक मिल रहा है। इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए भी इसमें कई फीचर्स दिए गए हैं, जो आपको पसंद आ सकते हैं। तो जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के नाम, फीचर्स और कीमत के बारे में।

Comio C2 Lite में 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है। फोन में 1.5 जीबी की रैम और 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन क्वाड-कोर मीडियाटेक MTK6737 प्रोसेसर पर रन करता है। बात करें इसकी ऑपरेटिंग सिस्टम की तो यह एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर आधारित कॉमियो यूआई पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। पॉवर के लिए इसमें 3900 एमएएच की बैटरी दी गई है।

कीमत: Comio C2 Lite की कीमत 5,999 रुपए है।

InFocus Vision 3

InFocus Vision 3 में 5.7 इंच का एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले है, जिसका एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन मीडियाटेक एमटी6737 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 2 जीबी की रैम और 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। जबकि इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com