70-75 फीसदी लोग मास्क लगाते हैं, बचे हुए लोगों से विनती करता हूं कि आप भी मास्क लगाओ : CM उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को महाराष्ट्र की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि 70-75 फीसदी लोग मास्क लगाते हैं, बचे हुए लोगों से विनती करता हूं कि आप भी मास्क लगाओ.

आप लोगों की वजह से 70- 75 फीसदी लोग जो ध्यान दे रहे हैं, उन्हें खतरा हो सकता है. साथ ही ये आपके परिवार के लिए भी खतरा हो सकता है.

राज्य का मुख्यमंत्री होने के नाते मैं हमेशा लोगों से कहता रहा कि कोरोना से सावधान रहो. आज ज्यादातर चीजें खुल चुकी हैं. मार्च से कोरोना संक्रमण दिखने लगा था.

इसमें कितने लोगों की मौत हुई और कितने संक्रमित हुए ये सब मैंने दुनिया के सामने रखा. भीड़ बढ़ने से ठंड की बीमारियां दिखने लगी हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने भी कहा कि वैक्सीन आने के बाद भी कम से कम 6 महीने तक मास्क लगाना होगा. ब्रिटेन में कोरोना वायरस ने अपना आकर बदला है और वहां फिर से लॉकडाउन लगाना पड़ा है. उनके यहां से हमें सीख लेनी चाहिए. कुछ लोगों ने कहा कि फिर से लॉकडाउन करो, नाइट कर्फ्यू लगाओ.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com