70 की उम्र में जगी शिक्षा की ललक, मीठू ने दी बोर्ड परीक्षा

कपिलवस्तु (सिद्धार्थनगर): शिक्षा प्राप्त करने की कोई उम्र नहीं होती। बस लगन हो तो किसी भी उम्र में शिक्षा ग्रहण की जा सकती है। भक्तपुर आदर्श माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा दे रही मीठू खनाल ने यह साबित कर दिया। गुरुवार से शुरू हुई एसईई की परीक्षा में शामिल मीठृ खनाल की उम्र सत्तर वर्ष से अधिक है। अन्य बच्चों के साथ परीक्षा में शामिल हुईं।
मीठू खनाल का कहना है कि पढ़ने का उन्हें शौक है। बचपन में पढ़ाई के प्रति लगाव था पर पूरा नहीं हुआ। अब वह अपनी शिक्षा पूरी करना चाहती हैं। परीक्षा नियंत्रक अंबिका प्रसाद रेग्मी ने बताया कि शिक्षा के लिए कोई उम्र नहीं होती। मीठू खनाल इसका उदाहरण हैं।
 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com