जैकलीन फर्नांडीज इन दिनों अपने नए होली सॉन्ग को लेकर सुर्खियों में हैं। इस गाने में ‘बिग बॉस 13’ के रनर अप आसिम रियाज भी उनके साथ नजर आएंगे।

टी सीरीज के इस गाने की घोषणा कुछ दिनों पूर्व ही हुई है। हाल में इस गाने की शूटिंग हुई जिसके सेट की तस्वीरों में जैकलीन गुलाबी रंग के लहंगे और भारी आभूषण पहने दिख रही हैं। इनमें कुछ फोटो में जहां वह इतराती हुई पोज दे रही हैं तो वहीं कुछ फोटो में वह डांस प्रैक्टिस करती दिख रही हैं।
सेट से सामने आई दूसरी तस्वीरों और वीडियो में आसिम और जैकलीन दोनों नजर आ रहे हैं। इसमें जैकलीन का लुक तो वही है और आसिम सफेद रंग के कपड़ों में दिख रहे हैं।
उनके शर्ट पर रंग भी लगा हुआ है। इसके साथ ही वह यह भी बता रहे हैं कि वे दोनों इस गाने को लेकर काफी उत्साहित हैं। यह गाना 7 मार्च को दस्तक देगा। टी सीरीज के इस गाने का खास संबंध अमिताभ बच्चन से है।
यह एक होली स्पेशल सॉन्ग है जो कभी अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गया था। इस गाने के बोल हैं ‘मेरे अंगने में’। यह 1981 में रिलीज हुई फिल्म ‘लावारिस’ का गाना है जिसे रिमिक्स किया जा रहा है।
इस गाने को होली का टच दिया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि आसिम इस गाने में रैप करते हुए भी नजर आ सकते हैं। गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से आसिम और जैकलीन के साथ काम करने की जानकारी साझा की गई थी।
गाने से जुड़े अपने अनुभव साझा करते हुए जैकलीन कहती हैं, ‘यह एक पेपी ट्रैक में बदल गया है जिसके माध्यम से हम एक आकर्षक कहानी सुनाएंगे। कोरियोग्राफर शबीना खान ने मुझे कुछ देसी स्टेप्स और पारंपरिक मूव्स दिए हैं इसके साथ ही यह आधुनिक भी होगा।
यह गीत मेरे कम्फर्ट जोन से थोड़ा बाहर है जिसके लिए मैं भरपूर मेहनत कर रही हूं। शबीना मेरे मूव्स और भावों को बेहतर करने में मदद कर रही हैं। हम हर बारीकियों को सही तरीके से हासिल करने के लिए लगन से अभ्यास कर रहे हैं। मैं पहली बार आसिम के साथ काम करने को लेकर भी उत्साहित हूं।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal