क्या आप जानते हैं भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस के साथ आप किन-किन देशों में गाड़ी चला सकते हैं..? अगर नहीं जानते तो यह खबर आपके लिए है।
अगर आपके पास यह जानकारी होगी तो आप विदेश में भी कार चलाने का मजा ले पाएंगे। जी हां, आपकी यह ख्वाहिश पूरी हो सकती है। आपकी जानाकारी के लिए बता दें दुनिया में ऐसे 7 देश हैं। चलिए जानते हैं इनके बारे में…
ऑस्ट्रेलिया
क्या आप जानते हैं कि न्यू साउथ वेल्स, क्वीन्सलैंड, साउथ ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलिया कैपिटल टेरिटरी में भारतीय वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस से ड्राइविंग की जा सकती है। आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस है, तो आप ऑस्ट्रेलिया में गाड़ी चला सकते हैं।
स्विट्जरलैंड
स्विटजरलैंड जाने का ख्वाब तो हर भारतीय देखता है। लेकिन इनमें से कुछ ही लोगों को यह मौका मिल पाता है। एल्प्स की क्रिस्टल क्लीयर नदी और कभी न खत्म न होने वाले रोड। यहां कार से इन पहाड़ों पर घूमना किसी सपने जैसा लगता है। लेकिन आपका यह सफर बेहद खास तब बन पाएगा जब आपको यहां कार चलाने को मिले। लेकिन कैसे अब ये भी जान लें। दरअसल बहुत लोगों को यह बात पता ही नहीं कि यहां आप भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस के साथ एक साल तक गाड़ी चला सकते हैं। यानी कार ड्राइव करने के लिए भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस स्विट्जरलैंड में एक साल के लिए वैध होगा। जिन्हें यह बात पता है वह वहां जाकर इसका लुत्फ उठाते हैं और जिन्हें ये नहीं पता वे टैक्सी से सफर करते हैं।
जर्मनी
यहां तो आपको लॉन्ग ड्राइविंग का मजा जरूर लेना चाहिए। यहां आप भारतीय लाइसेंस के साथ ड्राइविंग कर सकते हैं। यहां ड्राइविंग के लिए ‘इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट’ कम्पलसरी नहीं है।
साउथ अफ्रीका
अगर आपका इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस इंग्लिश में बना है तो इसमें आपकी फोटो और साइन होना चाहिए। साउथ अफ्रीका में बाय रोड घूमना चाहते हैं। साउथ अफ्रीका में भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस के साथ एक साल तक कार ड्राइव कर सकते हैं।
नॉर्वे
भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस के साथ आप यहां तीन महीने तक कार ड्राइव कर सकते हैं। नार्वे में भारतीयों को तीन महीने तक ही अपने ड्राइविंग लाइसेंस के साथ इजाजत मिलती है। समय सीमा समाप्त होते ही ड्राइविंग का यह अधिकार भी स्वत: चला जाता है। किसी कानूनी पचड़े में पड़ने से पहले हम अपने पाठकों को यह महत्वपूर्ण जानाकारी जरूर देना चाहेंगे।
आप एक साल तक कार ड्राइव कर सकते हैं अगर भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस आपके पास है। लेकिन इस पर एक शर्त लागू होती है। यहां आप केवल छोटी कार और बाइक ही अपने लाइसेंस से चला पाएंगे।
अमेरिका में कार चलाने का अधिकार पाने के लिए आपका ड्राइविंग लाइसेंस वैध होना और इंग्लिश में बना होना अति आवश्यक है। अमेरिका में भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस से एक साल तक कार ड्राइव कर सकते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal