नई दिल्ली. हांगकांग की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इनफिनिक्स ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन Infinix Zero 5 के नाम से भारत में लांच किया है, जिसकी कीमत कंपनी ने 17,999 रुपए रखी है. वहीं, अब यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव रुप से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुका है. ‘Zero 5’ का 6 GB रैम और 64 GB के इंटरनल स्टोरेज वाला संस्करण ई-कॉमर्स पोर्टल फ्लिपकार्ट पर मिल जायेगा.
फोन में 5.98 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 1080×1920 है. इसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दी गई है. यह ऐंड्रॉयट 7.1 नॉगट पर रन करता है. इसमें Mali-T880 GPU के साथ 2.6GHz का ऑक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर लगा है.
फोन में 12 और 13 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. साथ ही एलईडी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर f/2.0 है. कनेक्टिविटी के लिए 4G, VoLTE, 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी Type-C के ऑप्शन दिए गए हैं. फोन में 4350mAh की बैटरी दी गई है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal