सुनकर हो गए ना आप भी हैरान लेकिन तस्वीरों में आप देख देख सकते हैं. ये आदमी दक्षिणी ईरान का रहने वाला है जो साबुन और पानी से भीगने से भी डरता है और इस चक्कर में वो पिछले 65 सालों से स्नान नहीं कर पाया है. इस आदमी के ऐसा मानना है कि अगर वह पानी से नहाएगा तो वह पागल हो जाएगा. इस आदमी के पास रहने के लिए भी कोई घर नहीं है और इसलिए वो रेगिस्तान में रह रहा है और अपना काम कर रहा है.
जब भी इस आदमी को भूख लगती है तो वह पड़ोस के एक छोटे से गाँव में जाता है और भोजन की भीख माँगता है. वो खाना खाने के बाद पानी तो पी लेता है लेकिनकभी नहाता नही है. गांव के लोगों ने इसे स्नान कराने की कोशिश की, लेकिन वह आदमी पानी को देख कर भाग गया. अब ये आदमी दुनियाभर में मशहूर हो गया है.