64MP कैमरा, 5100mAh बैटरी वाला पोको का स्मार्टफोन हुआ सस्ता

POCO X6 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की गई है। यह फोन 21999 हजार रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया था जो अब 20 हजार रुपये से कम में खरीदा जा सकता है। पोको का यह फोन Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ आता है। इस फोन को ऑनलाइन खरीदा जा सकता है।

POCO X6 Price Cut: POCO ने इस साल जनवरी में POCO X6 5G को लॉन्च किया था। पोको के इस फोन को फ्लिपकार्ट पर 21,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इस फोन की कीमत में कटौती की है। फोन को 20 हजार रुपये से कम कीमत में खरीदा जा सकता है। यहां हम आपको इस स्मार्टफोन की लेटेस्ट कीमत, स्पेसिफिकेशन्स के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

POCO X6 की कीमत

POCO X6 स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट 8GB रैम, 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसे अब 19,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। वहीं दूसरा वेरिएंट 12GB रैम, 256GB स्टोरेज के साथ 21,999 रुपये की कीमत में आता है। वहीं टॉप वेरिएंट 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ 22,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Flipkart Axis Bank Card यूजर्स को 5 प्रतिशत का कैशबैक भी ऑफर किया जा रहा है। इसके साथ ही ग्राहकों को सिर्फ 699 रुपये में एक साल के लिए Spotify Premium प्लान मिल रहा है। वहीं, अगर यूजर्स पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं तो वे अतिरिक्त डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं।

POCO X6 के स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले – POCO X6 5G स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.67-इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले दिया है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1,800 निट्स है। इसके साथ ही डिस्प्ले Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन दी गई है।

प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज – पोको का यह फोन Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर के साथ आता है। ग्राफिक्स सपोर्ट के लिए इसमें Adreno A710 जीपीयू दिया है। यह फोन 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ आता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम – POCO X6 5G स्मार्टफोन Android 13 पर आधारित MIUI 14 पर रन करता है।

बैटरी और चार्जिंग – पोको के इस स्मार्टफोन में 5100mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।

कैमरा – POCO X6 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 64MP का है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन फीचर के साथ आता है। प्राइमरी कैमरा के साथ 8MP का अल्ट्रावाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा लेंस दिया गया है। फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

कनेक्टिविटी – पोको के इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम 5G, Wi-Fi 5 और Bluetooth 5.2 दिया गया है। इसके साथ ही फोन में हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com