चीन में 64 वर्षीय महिला बच्चे का जन्म देने वाली देश की सबसे उम्रदराज मां बन गई है। आधिकारिक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 64 वर्षीय मां ने जिलन प्रांत के एक अस्पताल में सीजेरियन आपरेशन के जरिए एक लड़के का जन्म दिया है। बच्चे का वजन 3.7 किलोग्राम है। महिला की शिनाख्त उजागर नहीं की गई है।
महिला ने आईवीएफ के जरिए गर्भधारण किया था। सोशल मीडिया पर कल एक तस्वीर वायरल हो गई थी जिसमें प्रसव कक्ष में महिला और साथ में बच्चे को हाथ में लिए एक नर्स नजर आ रही है। सरकारी अखबार ‘चाइना डेली’ की रिपोर्ट के अनुसार महिला और उसके पति ने साक्षात्कार देने से इंकार कर दिया, लेकिन परिवार के करीबियों का कहना है कि दंपति ने अपने पहले बच्चे को खोने के बाद एक बार फिर बच्चा पाने का निर्णय किया था।
हालिया वष्रों में चीन में कई उम्रदराज महिलाओं के मां बनने के मामले सामने आए हैं। डॉक्टर तेंग होंग जिन्होंने महिला को बच्चे को जन्म देने में मदद की थी, उन्होंने बताया कि इस उम्र में बच्चे को जन्म देना एक जोखिम भरा निर्णय है। लेकिन साथ ही यह एक बहादुरी भरा और समझने लायक भी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal