झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में शनिवार को शाम पांच बजे मतदान संपन्न होने तक 62.40 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। हिंसा की एक घटना को छोड़कर दूसरे चरण में सभी बीस सीटों के लिए लगभग शांतिपूर्ण ढंग से 62.40 प्रतिशत मतदान हुआ।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि दूरदराज के कुछ अन्य इलाकों से मतदान के आंकड़े प्राप्त होने के बाद मतदान प्रतिशत में और बढ़ोत्तरी हो सकती है।
गुमला जिले के सिसाई विधानसभा में मतदान के दौरान उपद्रवियों ने एक सुरक्षाकर्मी से उसका हथियार छीनने का प्रयास किया। इसके बाद सुरक्षाकर्मी ने अपने बचाव में गोली चला दी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो घायल हो गए। इसके बाद गुस्साई ग्रामीणों ने पत्थरबाजी की जिसमें एक पुलिस अधिकारी घायल हो गया।
झारखंड के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) मुरारी लाल मीणा ने बताया कि सिसाई विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथ संख्या 36 पर तैनात रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) के जवान से भीड़ ने उसका हथियार छीनने का प्रयास किया। अपने बचाव में जवान ने गोली चला दी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal