6000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy M31 जाने क्या है कीमत

इस फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसका पहला वेरिएंट 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 14,999 रुपये है। वहीं, इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। इसे ओशियन ब्लू और स्पेस ब्लैक कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। इस फोन की सेल 5 मार्च को आयोजित की जाएगी।

Samsung Galaxy M31 के फीचर्स: इस फोन में 6.4 इंच का FHD+ AMOLED Infinity-U डिस्प्ले दिया गया है। फोन में U-शेप्ड कट आउट मौजूद है। फोन पर गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन 7nm FinFET प्रोसेस पर आधारित एक्सीनोस 9611 प्रोसेसर से लैस है। इसके अलावा 6 जीबी की रैम दी गई है। वहीं, 64 जीबी और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज विकल्प दिए गए हैं। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित One UI 2.0 पर काम करता है।

Samsung Galaxy M31 में फोटोग्राफी के लिए क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। अन्य सेंसर्स की बात करें तो इसमें 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा शामिल है। सेल्फी सेंसर की बात करें तो फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। सिक्योरिटी के लिए फोन में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G/LTE, Wi-Fi, ब्लटूथ 5.0, GPS और USB Type-C पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इस फोन का एक मुख्य फीचर बैटरी है। Samsung Galaxy M31 को पावर देने के लिए 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी के मुताबिक, इंटरनेट यूसेज समय वाई-फाई पर 21 घंटे तक का, वीडियो प्ले टाइम 26 घंटे तक का, टॉक टाइम LTE पर 48 घंटे तक का और म्यूजिक प्ले टाइम 119 घंटे तक का है

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com