अमेरिका के नेवादा में अपनी दोस्त को 60 फीट ऊंचे ब्रिज से नदी में धक्का देने के मामले में कोर्ट ने 19 साल की एक लड़की को दोषी करार दिया है। कोर्ट ने लड़की को अपने साथी के साथ खतरनाक मजाक करने के दोष में ये सजा सुनाई है।
घटना पिछले साल 7 अगस्त को वॉशिंगटन के मॉल्टन फॉल पर हुई थी। जहां 19 साल की टेलर स्मिथ और 16 साल की जॉर्डन होल्गर्सन अपने दोस्तों से यहां गई हुई थीं। जॉर्डन और उसके कुछ दोस्त 60 फीट ऊंचे इस ब्रिज से नीचे छलांग लगाने की तैयारी में ही थे कि तभी टेलर स्मिथ ने जॉर्डन को अचानक धक्का दे दिया।
डेली मेल के मुताबिक, इस खौफनाक हादसे की वजह से जॉर्डन होलगर्सन बुरी तरह से जख्मी हो गई थीं। झटके से जब जॉर्डन नदी में गिरी तो पहले उसका चेस्ट पानी की सतह से टकराया, जिसके चलते वो बुरी तरह जख्मी हो गई। इस खतरनाक मजाक की वजह से जॉर्डन की 6 पसलियां टूट गई थीं और उसके लंग्स में भी छेद हो गए थे। इस घटना का वीडियो काफी वायरल हुआ था।
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जॉर्डन जिस ऊंचाई और स्पीड से पानी से टकराई, उसमें इंसान पर कॉन्क्रीट से टकराने के जैसा ही असर होता है। यही जॉर्डन के साथ भी हुआ। उसकी पसली की हड्डियां टूट गईं और प्रेशर के चलते उसके लंग्स में भी छेद हो गया। उसे महीनों हॉस्पिटल में बिताने पड़े। अब भी वो इसके चलते एन्गजाइटी से उबर नहीं पाई है।
बता दें कि टेलर स्मिथ एक साल से जेल में ही थीं। हालांकि, अब उसे सजा के तौर पर सोशल सर्विस करनी पड़ेगी। बीते सोमवार को स्मिथ को Clark County District Court में पेश किया गया, जहां उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
जॉर्डन की मां ने बताया कि वह अभी काफी घबराई हुई हैं। महिला ने बताया कि उनकी बेटी के कंधे की फीजिकल थेरेपी की जा रही है, ताकि वह जल्द से जल्द ठीक हो सके। दोषी लड़की ने बताया कि उसे इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि जॉर्डन का धक्का मारने से इतनी बुरे हालात बन जाएंगे। स्मिथ ने कहा कि जॉर्डन ब्रिज के किनारे खड़ी होकर कूदने के लिए तैयार हो रही थी, तभी उसने मजाक-मस्ती में उसे धक्का दे दिया। जब स्मिथ ने जॉर्डन को धक्का दिया तो उस वक्त वहां मौजूद उनके ही किसी दोस्त ने इस पूरे वाक्ये का वीडियो बना लिया और उसे यूट्यूब पर पोस्ट कर दिया था।
बता दें कि इस पूरे मामले का एक वीडियो यूट्यूब पर पोस्ट कर किया गया था जो काफी वायरल हुआ था। जॉर्डन जब पानी में कूदने जा रही थी तो पास में खड़े दोस्त वीडियो बना रहे थे। वीडियो में जॉर्डन ब्रिज के किनारे पर खड़ी नजर आ रही है और जब उसके दोस्त काउंट डाउन शुरू करते हैं तो वो काफी नर्वस दिख रही थी।
वहीं वीडियो में एक लड़की ये बोलते भी सुनाई दे रही है कि मैं तुम्हें धक्का देने जारी हूं। हालांकि, ये साफ नहीं है कि ये आवाज स्मिथ की है। वहीं, वीडियो में जॉर्डन को दिया गया धक्का भी बहुत फोर्सफुल नहीं लग रहा है। उसे बस हल्का का झटका लगा और उसका बैलैंस बिगड़ गया और वो पानी में गिर गई।
देखिए खौफनाक वीडियो।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal