विक्रमी सम्वत् : 2074, भाद्रपद प्रविष्टे : 22, राष्ट्रीय शक सम्वत् 1939, दिनांक: 15 (भाद्रपद), हिजरी साल: 1438, महीना: जि़ल्हिज, तारीख: 14, सूर्योदय: 6.10 बजे, सूर्यास्त: 6.41 बजे (जालंधर समय), नक्षत्र: शतभिषा (दोपहर 12.55 तक), योग: धृति (6-7 मध्य रात 12.32 तक), चंद्रमा कुम्भ राशि पर, पंचक लगी रहेगी.
पर्व, दिवस तथा त्यौहार : भाद्रपद पूर्णिमा-दोपहर 12.33 तक (स्नान दानादि कार्येषु), पितृ (श्राद्ध) पक्षारम्भ, प्रतिपदा तिथि का श्राद्ध (दोपहर 12.33 के बाद), मेला श्री गोइंदवाल साहिब (तरनतारन), मेला गुगापीर (लुधियाना).दिशा शूल: उत्तर एवं वायव्य दिशा के लिए. राहू काल: दोपहर 12.00 से 01.30 बजे तक.
राशिफल: 6 सितम्बर 2017 मेष- दोस्तों से बढ़ेगा प्यार, सिंह- कपड़े खरीदने में हो सकते हैं पैसे खर्च
शास्त्रों (Scriptures) में कहा गया है कि पहला सुख निरोगी काया होती है और दूसरा सुख घर में माया. इसके मुताबिक अगर आपकी सेहत अच्छी है तो यह आपके लिए लाभकारी है क्योंकि सेहत के जरिए ही आप संसार के सभी सुख भोग सकते हैं और यही अगर आपकी सेहत अच्छी नहीं है. आपके पास हजारों करोड़ों रुपए भी है तो वह भी आपके लिए लाभदायक नहीं होता है. हमारे जीवन में अगर धन ना हो तो खुशियां भी बेईमानी सी लगती है.
अनेक धर्म ग्रंथों में भी धन का वर्णन किया गया है. वही धर्म शास्त्रों में और वास्तु शास्त्रों (Vaastu Shastras) में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं जिनकी वजह से आप अति धनवान हो सकते हैं. मात्र धन के साथ ही नहीं आपका शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा होना चाहिए तभी आप धन भोग सकते हैं. वहीं अगर आपके घर परिवार में किसी की तबीयत खराब है और स्वास्थ अच्छा नहीं है या कोई नकारात्मक उर्जा(negative energy) आपके घर पर प्रभाव डाल रही है तो उसे दूर करने का उपाय हम आज आपको बताएंगे, जिससे निश्चित ही जान कर आपको हैरानी होगी.