पहले से हार्ट की परेशानी से जूझ रही एक 6 महीने की बच्ची कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई है. ब्रिटेन की इस बच्ची का हॉस्पिटल में इलाज किया जा रहा है. वहीं, पैरेंट्स की सहमति से हॉस्पिटल के बेड पर लेटी बच्ची की तस्वीर जारी की गई जो अब वायरल हो गई है.

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, एरिन बेट्स नाम की बच्ची हार्ट की समस्याओं से जूझ रही थी. दिसंबर 2019 में बच्ची की ओपन हार्ट सर्जरी की गई थी. एरिन ब्रिटेन के ग्रेट मैनचेस्टर की रहने वाली हैं.
बीते शुक्रवार को एरिन के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. एरिन को ब्रिटेन के लिवरपुल में बच्चों के एक अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया है. कोरोना की वजह से एरिन की मां एम्मा बेट्स को हॉस्पिटल में साथ रहने की अनुमति दी गई है, जबकि पिता वेनी बेट्स को घर भेज दिया गया है.
बेहद कम उम्र में हार्ट की सफल सर्जरी होने की वजह से एरिन को ‘मिरकल बेबी’ कहा जाने लगा था. वहीं, एरिन के संक्रमित होने के बाद माता-पिता ने आम लोगों से अपील की है कि वे वायरस को गंभीरता से लें और सरकार के बनाए नियमों का पालन करें.
एरिन को जन्म के बाद से ही ना सिर्फ हार्ट की दिक्कत थी, बल्कि वाइन्डपाइप में भी समस्याएं थीं. हालांकि, कई महीनों तक इलाज के बाद एरिन का ट्रीटमेंट सफल रहा था.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal