नई दिल्लीः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी नीट-2018 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुक्रवार यानी नौ फरवरी से शुरू हो गया है. छात्र नौ मार्च को रात 11.50 बजे तक रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे. जनरल क्लास के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की फीस 1400 रुपये तो एससी-एसटी कैंडिडेट के लिए इसे 750 रुपये रखी गई है. परीक्षा छह मई को होगी. देश भर के एमबीबीएस, बीडीएस कोर्स के लिए मेडिकल और डेंटल कॉलेज में एडमिशन के लिए इस टेस्ट का आयोजन किया जाता है.
इसके लिए सामान्य वर्ग के आवेदक की आयु 17 से 25 वर्ष, जबकि एससी-एसटी, ओबीसी और दिव्यांग आवेदकों के लिए अधिकतम उम्र 30 साल निर्धारित की गई है. नीट-2018 के लिए आवेदन करने वाले छात्रों के पास आधार नंबर होना जरूरी है. हालांकि जम्मू-कश्मीर, असम और मेघालय के छात्रों को इससे छूट दी गई है यानी यह नियम उन पर लागू नहीं होगा. यदि आवेदन करने वाला छात्र अप्रवासी भारतीय है, तो इसके लिए उसको पासपोर्ट नंबर देना जरूरी होगा.
सीबीएसई की ओर से जारी नोटिफिकेशन को www.cbseneet.nic.in पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता. उम्मीदवार बोर्ड की वेबसाइट www.cbseneet.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसमें आवेदन के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी या बायोटेक्नोलॉजी और इंग्लिश के साथ 50 प्रतिशत अंकों से इंटरमीडियट पास होना अनिवार्य है. गौरतलब है कि AIIMS और JIPMER पुदुचेरी जैसे चुनिंदा संस्थानों को छोड़कर देश के सभी मेडिकल संस्थानों में MBBS/BDS पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है. इससे पहले पिछले साल नीट परीक्षा सात मई 2017 को 10 अलग-अलग भाषाओं में आयोजित की गई थी. छात्रों ने अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलगू, मराठी, बंगाली, असमिया, गुजराती, उड़िया और कन्नड़ में परीक्षा दी थी.