पूर्व रेल मंत्री लालू यादव की जमानत याचिका पर रांची हाईकोर्ट में एक बार फिर सुनवाई टल गई है. हाईकोर्ट के एक अधिवक्ता की मृत्यु के बाद फुल कोट ऑफ रिफरेंस होने की वजह से लालू यादव की याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकी. अब 6 दिसंबर को सुनवाई होने की संभावना है.
रांची हाई कोर्ट में चारा घोटाले से जुड़े दुमका कोषागार गबन मामले पर सुनवाई होनी थी. इस मामले में लालू यादव को 7-7 साल की सजा सुनाई है. वह पिछले कई महीनों से जेल में हैं. लालू ने जमानत अर्जी लगाई है. जस्टिस अपरेश सिंह की अदालत में मामला सूचीबद्ध था.
इस पर सुनवाई नहीं हो सकी. हालांकि, सीबीआई ने जमानत का विरोध किया है. सीबीआई ने लालू यादव को जमानत दिए जाने का विरोध करते हुए अपना पक्ष अदालत में रख दिया है.
बता दें कि हाल ही में सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव समेत छह आरोपियों की सजा बढ़ाने की मांग को लेकर भी रांची हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी. इस याचिका पर भी न्यायाधीश अपरेश सिंह की पीठ ही सुनवाई कर रही है. 18 नवंबर को सुनवाई के दौरान लालू यादव के वकील ने अपना पक्ष रखने के लिए समय मांगा था. इस याचिका पर अगली सुनवाई 3 दिसंबर को होनी है.