उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में भूखमरी की वजह से बलराम नाम का एक शख्स अस्पताल पहुंच गया. हालांकि, कौशांबी के डीएम एमके वर्मा ने कहा कि जैसे ही बलराम की तबीयत बिगड़ने होने की खबर मिली, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. डीएम ने कहा कि टीबी की बीमारी से पीड़ित बलराम का नाम 2011 की जनगणना सूची से गायब था, जिसकी वजह से वे विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ नहीं ले सके. अब उनका नाम जोड़ दिया गया है. उन्हें हरसंभव मदद प्रदान की जाएगी.
वहीं, बलराम की बेटी अर्चना का कहना है कि उनके पिता 6 दिनों से भूखे थे क्योंकि उनके घर में अन्न का एक भी दाना नहीं था, वे भूखमरी की वजह से बीमार हो गए थे. जानकारी के अनुसार, कौशांबी जिले के रहने वाले बलराम टीबी से जूझ रहे हैं. गुरुवार को गंभीर रूप से बीमार होने के बाद उन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बलराम की बेटी अर्चना ने कहा है कि उसके पिता ने पिछले 6 दिनों से कुछ नहीं खाया है और इसी वजह से वह बीमार हो गए. जिलाधिकारी एमके वर्मा ने बताया है कि जानकारी मिलते ही पीड़ित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.