मिली जानकारी के मुताबिक़ बताया जा रहा है की आईआईटी कानपुर के तीन होनहार और मेधावी छात्रों ने बीटेक कोर्स चार साल की बजाए 3 वर्ष और 6 माह में ही पूरा कर लिया है. ऐसा माना जा रहा है कि यह पहला मौका है जब किसी आईआईटी छात्र ने समय से पहले कोर्स पूरा किया हो. तीनों छात्रों ने आठ की बजाए सात सेमेस्टर में ही कोर्स पूरा किया.
हालांकि, पहले कोर्स पूरा करने के बावजूद छात्रों को अगले साल ही कॉन्वोकेशन में डिग्री दी जाएगी. टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक, दो अन्य छात्र ने बीटेक और एमटेक की ड्यूल डिग्री भी 10 सेमेस्टर की जगह 9 सेमेस्टर में कंप्लीट कर ली.आईआईटी सीनेट की बैठक में छात्रों की प्रतिभा की तारीफ भी की गई.