बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर जावेद जाफरी आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपने लंबे फिल्मी करियर में उन्होंने हर तरह की फिल्मों में काम किया और अपनी एक्टिंग से लोगों को अपना दीवाना बनाया.

जावेद जाफरी ने अपने यूनीक स्टाइल और कॉमिक टाइमिंग से ऑडियंस को इम्प्रेस किया है. लेकिन क्या आप जानते हैं जावेद जाफरी ने एक्टिंग के साथ-साथ स्क्रिप्ट राइटिंग और जिंगल्स भी लिखे हैं, इसके अलावा गाने भी गाए हैं. सिंगिंग और एक्टिंग के शौक के साथ-साथ उन्होंने कई शोज की होस्टिंग और एंकरिंग भी की है.
इसके बाद ‘जवानी जिंदाबाद’, ‘100 डेज’, ‘ओह डार्लिंग! यह है इंडिया’ और ‘रॉक डांसर’ जैसी फिल्मों ने उनको बॉलीवुड में अलग पहचान दिलाई. ‘सलाम नमस्ते’, धमाल फ्रेंचाइजी, ‘सिंह इज किंग’, ‘जजंतरम ममंतरम’ और ‘बेशरम’ जैसी फिल्मों ने उन्हें कॉमेडी का भी बादशाह बना दिया. इसके अलावा उन्होंने ‘बूगी-वूगी’, ‘माई का लाल’, ‘रोड राजा’, ‘तकेशीज कैसल’ जैसे टीवी शो और सीरियल में काम किया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal