भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इंटेक्स ने एक नया बजट हैंडसेट Indie 5 पेश किया है। इस फोन की कीमत 4,999 रुपये है। इसे ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। इसे ब्लैक कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। बजट सेगमेंट में यह फोन माइक्रोमैक्स के भारत गो को कड़ी टक्कर देगा। यह फोन एंड्रॉयड गो के तहत पेश किया गया था।
इस फोन में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1280 x 720 है। इस पर 2.5डी ड्रैगनटेल ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन 1.25 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में Swiftkey समेत 22 मुख्य भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही फोन में क्यूआर कोड फीचर बिल्ट-इन है।
Intex Indie 5 कैमरा और बैटरी:
फोटोग्राफी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैश से लैस है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह एंड्रॉयड नॉगट पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, ड्यूल-सिम, वाई-फाई और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal