5 साल की उम्र में ही यौन शोषण का शिकार हो चुकी, सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड, नाम जान हैरान हो जायेंगे आप …

बॉलीवुड में इन दिनों MeToo सबसे ज्यादा हॉट टॉपिक बना हुआ है। अब हर कोई इस मुद्दे पर खुलकर बात कर रहा है। इस मूमेंट की वजह से जाने माने सेलेब्रिटीज जो अच्छी जगहों बैठकर लोगों और महिलाओं की बराबरी की बातें करते थे। उन को लेकर महिलाएं हैरान करने वाले खुलासे कर रही हैं। हाल ही में सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस सोमी अली ने एक इंटरव्यू में अपवे साथ हुए यौन शोषण की स्टोरी शेयर की।

5 साल की उम्र में हुआ था यौन शोषण

सोमी ने कहा- ”5 साल की उम्र में हमारे घर में काम करने वाले सहायक ने मेरा यौन शोषण किया था।
यूएस में मैंने बच्चों के साथ शेयर की थी ये घटना

जब मुझे यूएस में यूनिवर्सिटी और हाई स्कूल में बातचीत के लिए बुलाया गया था, तो वहां मौजूद बच्चों से मैंने ये घटना शेयर की थी।

लोगों को शेयर करने चाहिए अपने निजी अनुभव

वे आगे कहती हैं, ”मुझे लगता है कि अपने निजी अनुभव शेयर करने चाहिए, इससे दूसरों को बोलने का हौसला मिलता है। वे पीड़ित बनकर खुद को अपमानित महसूस नहीं करेंगे।’
सलमान थे सोमी का क्रश

बता दें कि सोमी का क्रश सलमान खान थे। सलमान की फिल्म मैंने प्यार किया देखने के बाद से ही वह सलमान को दिल दे बैठी।

सलमान से शादी करने के लिए भारत आई थी सोमी

उस वक्त वह 15 साल की थी। सलमान के साथ शादी करने के लिए वह भारत आईं थीं। सलमान और सोमी की मुलाकात महबूब स्टूडियो में हुई थी।
8 साल तक चला दोनों का अफेयर

दोनों का अफेयर आठ साल तक चला था। सोमी कई सालों से बॉलीवुड से दूरी बनाए हुए हैं।

अमेरिका में चलाती है एनजीओ

वह अमेरिका में एक एनजीओ चलाती हैं जो पीड़ित महिलाओं की मदद करता है

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com