5 जनवरी को घोषित होगा रिजल्ट CAT 2018

आईआईएम कलकत्ता द्वारा CAT 2018 रिजल्ट 5 जनवरी, शनिवार को दोपहर 1 बजे घोषित होगा। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जारी कर दिया जाएगा। CAT 2018 एग्जाम 25 नवंबर, 2018 को आयोजित हुई थी। इसके आन्सर कीज दिसंबर में रिलीज हुए थे। कैंडिडेट्स को रिजल्ट देखने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर की आवश्यकता होगी। CAT 2018 के स्कोर 31 दिसंबर, 2019 तक मान्य रहेंगे।

CAT 2018 दो सत्रों में 147 शहरों में आयोजित की गई थी जिसमें 2 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। कैंडिडेट्स और एक्सपर्ट्स के मुताबिक, क्वांट सेक्शन सभी सेक्शंस से टफ था। CAT 2017 की अपेक्षा DILR सेक्शन आसान था लेकिन फिर भी दोनों स्लॉट्स के लिए चुनौती था।

CAT 2018 Result: ऐसे चेक करें

– आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं।

– होमपेज पर CAT 2018 result link पर क्लिक करें।

– लॉग इन डिटेल्स एंटर करें।

– इसे सबमिट करने के बाद, रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा।

– डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल लें।

जो कैंडिडेट्स सफल होंगे उन्हें प्रमुख आईआईएम सहित मैनेजमेंट कॉलेज में PGP, PGDM, PGPEM, EPGP, PGPBM, PGPEX मैनेजमेंट कोर्सेस में एडमिशन दिया जाएगा। एक बार स्कोर्स की घोषणा होने के बाद आईआईएम आगे की प्रक्रिया के लिए शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स की सूची जारी करें। आईआईएम सहित, कई नॉन-आईआईएम इंस्टीट्यूट्स मैनेजमेंट प्रोग्राम्स के लिए CAT स्कोर स्वीकार करते हैं, जिसमें JNU भी शामिल हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com