नई दिल्ली। तमाम एहतियात के बावजूद देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 37,975 नए मामले आने के बाद कुल मामलों की संख्या 91,77,841 हो गई है। 480 नई मौतों के बाद कुल मौत की संख्या 1,34,218 हो गई है। वहीं कुल सक्रिय मामले 4,38,667 हैं।

पिछले 24 घंटे में 42,314 नई रिकवरी के साथ 86,04,955 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। इससे पहले सोमवार की बात करें तो 24 घंटे में 44,059 मामले सामने आए थे।
कोरोना से दिल्ली में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं। यहां पिछले एक सप्ताह (15 नवंबर से 21 नवंबर तक) में कुल 1.83 फीसदी कोरोना पीड़ितों ने दम तोड़ा है। इस सप्ताह दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल 40,947 मामले सामने आए हैं और इनमें से 751 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली में शुरू से लेकर अब तक कोरोना की मृत्यु दर 1.59 फीसदी है, जबकि पिछले एक सप्ताह में यह 1.83 फीसदी रही है।
दिल्ली में कोरोना से कुल मौत का आंकड़ा साढ़े आठ हजार के पार जा चुका है और इनमें से करीब से 2 हज़ार मौतें एक नवंबर से 23 नवंबर के बीच जारी आंकड़ों में दर्ज की गई है।
महाराष्ट्र में सोमवार को 24 घंटे के अंदर 4153 नए केस मिले। 3729 लोग ठीक हुए और 30 की मौत हो गई। 394 एक्टिव केस बढ़े. अब तक 17 लाख 84 हजार 361 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 16 लाख 54 हजार 793 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि जान गंवाने वालों की संख्या अब 46 हजार 653 हो गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal