धोनी विजेता है, साबित करने की जरुरत नहीं: वॉर्न

आलोचक भले ही फिनिशिंग की उनकी काबिलियत पर उंगली उठा रहे हों, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी को आज महान स्पिनर शेन वॉर्न से पूरा समर्थन मिला। इस दिग्गज स्पिनर का मानना है कि पूर्व भारतीय कप्तान को किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है। आईपीएल के 10वें सत्र के आगाज से पहले कप्तानी से हटाए गए धोनी अभी तक राइजिंग पुणे सुपरजायंट के लिए कोई कमाल नहीं कर सके हैं।

IPL में छाये ‘अफगानी’ खिलाड़ी, पहली बार दिखा दोनों का जलवा

धोनी विजेता है, साबित करने की जरुरत नहीं: वॉर्नउन्होंने 5 मैचों में सिर्फ 61 रन बनाए। वॉर्न ने ट्विटर पर धोनी का बचाव करते हुए कहा, ‘एमएस धोनी को किसी को कुछ साबित करने की जरुरत नहीं है। वह सभी प्रारूपों में शानदार खिलाड़ी हैं। एक करिश्माई कप्तान भी।’

कोहली का आफरीदी को सलाम, ‘आपके खिलाफ खेलने में मजा आया’

धोनी IPL के नए सत्र में फ्लॉप साबित हुए हैं। अभी तक खेले 5 मैचों में उनका औसत 13 से भी नीचे है। इस टूर्नमेंट में अभी तक धोनी ने सिर्फ 2 छक्के ही जमाए हैं। हालांकि कई दिग्गजों ने धोनी की मौजूदा फॉर्म पर सवाल भी उठाए हैं और कई दिग्गज अभी भी उन्हें दुनिया का नंबर 1 विकेटकीपर बल्लेबाज मानते हैं। धोनी के समर्थन में आए वॉर्न ने आलोंचकों को अपने ही अंदाज में जवाब दिया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com