पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने सोमवार को आरोप लगाया कि प्रवर्तन निदेशालय उनके बेटे कार्ति के खिलाफ ‘आधारहीन’ और ‘बेहूदा’ आरोप लगा रहा है। चिदंबरम ने कहा कि ऐसा करके मोदी सरकार उनकी आवाज नहीं दबा पाएगी।
अब पीएम, प्रेसिडेंट और मंत्री हिंदी में ही देंगे भाषण, राष्ट्रपति ने सिफारिश की मंजूर
अभी तक कार्ति को कोई भी नोटिस नहीं भेजा गया है। अगर कोई नोटिस आता है तो उसका उचित जवाब दिया जाएगा। चिदंबरम ने कहा, ‘कार्ति के खिलाफ आधारहीन नोटिसों से सरकार मेरी आवाज अथवा मेरी कलम को दबा नहीं सकती है।’