पट्टी बांधकर खेल रहे मोर्ने मोर्कल के दो विकेट से दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन जीत की ओर मजबूत कदम बढ़ाए. दक्षिण अफ्रीका के 612 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने खराब रोशनी के कारण दिन का खेल रोके जाने तक 88 रन तक तीन विकेट गंवा दिए थे.
दक्षिण अफ्रीकी टीम 2-1 से आगे चल ही है और उसके बल्लेबाजों ने लगभग सुनिश्चित कर दिया है कि 1969-70 के बाद टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली घरेलू टेस्ट सीरीज जीतेगी.
अपना अंतिम टेस्ट खेल रहे मोर्केल नेआठ ओवर के स्पेल में दोनों सलामी बल्लेबाजों जो बर्न्स (42) और मैट रेनशॉ (05) को एलबीडब्ल्यू किया. एक अन्य विकेट बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज के खाते में गया जिन्होंने उस्मान ख्वाजा (7) को एलबीडब्ल्यू किया.
ऑस्ट्रेलिया की टीम को अंतिम दिन जीत के लिए अब भी 524 रन की दरकार है, जबकि उसके 7 विकेट शेष हैं. इससे पहले खिलाड़ियों की चोटों के कारण दक्षिण अफ्रीका को बड़ी बढ़त हासिल करने के बावजूद चाय तक बल्लेबाजी करने के लिए बाध्य होना पड़ा.
दक्षिण अफ्रीका ने चाय तक छह विकेट पर 344 रन बनाकर पारी घोषित की. कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 120 और सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर ने 81 रन बनाए। दोनों ने चौथे विकेट के लिए170 रन जोड़े जो मौजूदा सीरीज की दोनों टीमों की ओर से सर्वश्रेष्ठ साझेदारी है.
मेजबान टीम के तीनों तेज गेंदबाज चोटों से परेशान हैं. मोर्कल की मांसपेशियों में खिंचाव है. कैगिसो रबाडा की कमर में जकड़न है, जबकि वर्नोन फिलेंडर की ग्रोइन में परेशानी है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal