‘नागिन 2’ के दर्शकों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। कुछ ही दिनों का मेहमान ये शो जून में ऑफ एयर हो जाएगा। अपने पहले ही सीजन से इस शो को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। इसके साथ ही शो के दूसरे सीजन ने आते ही सलमान खान के शो ‘बिग बॉस’ को लोकप्रियता के मामले में टक्कर देना शुरू कर दिया। कई दिनों तक तो मौनी रॉय का यह शो टीआरपी की लिस्ट में भी सबसे आगे रहा।
बिना देखे ही पाकिस्तान ने ‘बेगम जान’ को किया बैन
डीएनए की एक खबर के मुताबिक ‘नागिन’ का तीसरा सीजन बहुत जल्द लॉन्च किया जाएगा, हालांकि इसका खुलासा अभी तक नहीं किया गया है। तीसरे सीजन में शो की फेवरेट एक्ट्रेस मौनी रॉय शो का हिस्सा नहीं होंगी। एकता कपूर अपने शो के लिए नए चेहरे की तालाश कर रहीं हैं।
इस सिंगर ने मैगजीन के लिए कराया बोल्ड फोटोशूट, उतार दिए सारे कपड़े
आपको बता दें ‘नागिन 2’ के बंद होते ही एकता कपूर का नया शो ‘चन्द्रकान्ता’ शुरू होने वाला है। इस शो में बॉलीवुड अभिनेत्री मधुरिमा तुली नजर आने वाली है।
फिलहाल ‘नागिन 2’ में नागिन बनी शिवांगी अपने दुश्मनों का खात्मा कर रहीं हैं, जल्द ही वो अपने सारे दुश्मनों को मारने देंगी। पहले के दोनो सीजन में शो की कहानी का थीम एक ही था लेकिन अब देखना ये होगा कि इस शो के तीसरे सीजन का थीम क्या रखा जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal