प्रतिभा किसी के आगे नहीं झुकती इसका ताजा उदाहरण हैदराबाद के 11 साल के बच्चे ने दिया है। बच्चे का नाम अगस्त्य जयसवाल है और उसने 12 वीं की परiक्षा पास कर लिया है। इतनी छोटी उम्र में परीक्षा को पास कर लेना अपने आप में अद्भुत है। ये बच्चा सेंट मैरी जूनियर कॉलेज का छात्र है और इसने 9 साल की उम्र में ही 10वीं पास कर ली थी।
कुश्ती को देश में अलग पहचान देने वाले पहलवान हरिशंकरदास का निधन
 अब उसने जुबली हिल्स के श्री चैतन्य जूनियर खालसा स्कूल में ये परीक्षा पास की है। रोचक बात है कि अगस्त्य अपने परिवार का ऐसा पहला सदस्य नहीं है जिसने प्रतिभा का पर्चा दुनिया के सामने लहराया हो। इससे पहले उसकी बड़ी बहन नैना जयसवाल भी कुछ ऐसा ही कारनामा कर चुकी है।
अब उसने जुबली हिल्स के श्री चैतन्य जूनियर खालसा स्कूल में ये परीक्षा पास की है। रोचक बात है कि अगस्त्य अपने परिवार का ऐसा पहला सदस्य नहीं है जिसने प्रतिभा का पर्चा दुनिया के सामने लहराया हो। इससे पहले उसकी बड़ी बहन नैना जयसवाल भी कुछ ऐसा ही कारनामा कर चुकी है।
शिकायत के बाद गुरमेहर कौर को मिली सिक्योरिटी
नेशनल लeवल की टेनिस प्लेयर नैना ने महज 16 साल की उम्र में ही पीएचडी में दाखिला ले लिया था। इससे पहले नैना ने उस्मानिया यूनिवर्सिटी से 15 साल की उम्र में पॉलिटिकल साइंस में एमए कर ली थी। बता दें कि देश में ऐसे कई किशोर-किशोरी हैं जो ये मुकाम हासिल कर चुके हैं। लेकिन अगस्त्य और उसकी बहन एक ही परिवार के हैं और दोनों की सफलता से लोग हैरान हैं।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
