4000mAh की बैटरी और फेस अनलॉक फीचर के साथ लॉन्च हुआ ये नया स्मार्टफोन

4000mAh की बैटरी और फेस अनलॉक फीचर के साथ लॉन्च हुआ ये नया स्मार्टफोन

ZTE के सब-ब्रांड Nubia ने अपने घरेलू मार्केट चीन में अपना नया स्मार्टफोन Nubia V18 लॉन्च किया है। इससे कुछ ही दिन पहले कंपनी ने Nubia N3 को बाजार में उतारा था। नूबिया वी18 के खासियतों की बात करें तो इसमें 6.01 इंच की 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली डिस्प्ले है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें खुद का वॉयस असिस्टेंट Maverick दिया है। वहीं फोन में फेस अनलॉक के साथ-साथ फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।4000mAh की बैटरी और फेस अनलॉक फीचर के साथ लॉन्च हुआ ये नया स्मार्टफोन

Nubia V18 की कीमत और स्पेसिफिकेशन

इसमें डुअल सिम सपोर्ट के साथ 6.01 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले, एंड्रॉयड नूगट बेस्ड Nubia UI 5.1, 2GHz का ऑक्टाकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 GPU, 4GB रैम और 64 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। रियर कैमरे की डिजाइन डुअल कैमरा सेटअप जैसा है और इसके साथ LED फ्लैस लाइट भी है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.1 LE, GPS, GLONASS और 4000 एमएएच की बैटरी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com