40000 रुपये से कम कीमत में ये 4 स्मार्टफोन्स आएंगे पसंद, जानें फीचर्स और कीमत

अगर आप 40,000 रुपये से कम कीमत में एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो हम आपके लिए 4 ऐसे स्मार्टफोन्स लेकर आए हैं जिनके फीचर्स आपको पसंद आ सकते हैं। जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के नाम, फीचर्स और कीमत के बारे में।

OnePlus 6

वनप्लस 6 में 6.28 इंच का लार्ज डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2280×1080 पिक्सल्स है। फोन का एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 का है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रगन 845 ओक्टा कोर प्रोसेसर पर रन करता है। फोन 6/64, 8/128 और 8/256 (जीबी रैम/स्टोरेज) के तीन वैरियंट में उपलब्ध है। फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित OxygenOS 5.1 पर काम करता है। फोन में 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में फोटोग्राफी के लिए 20 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है।

कीमत- फोन के 64जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 34,999 रुपये है। जबकि इसके 128 जीबी स्टोरेज वैरियंट की कीमत 39,999 रुपये है।

‘हॉनर 10’ में 5.84 इंच का फुल एचडी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2280×1080 पिक्सल्स है। फोन का एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 का है। डिवाइस Kirin 970 SoC प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 6 जीबी की रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 16 मेगापिक्सल और 24 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 24 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। फोन में 3400 एमएएच की बैटरी है। फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम ओरिया 8.1 पर काम करता है।

कीमत- फोन की कीमत 32,999 रुपये है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com