जापान की ऑटो निर्माता कंपनी Nissan मोर्ट्स ने कारों में आई खराबी के कारण करीब 40 हजार यूनिट्स को रिकॉल किया है। दरअसल, बार्किंग सिस्टम में आई खराबी के कारण तेल का रिसाव हो रहा था, जिसके बाद कंपनी को अमेरिका में कारों को रिकॉल करना पड़ा।
Nissan कंपनी का कहना है कि कारों के इंटरनल सर्किट बोर्ड से रिसाव हो रहा था, जो एक ड्राइवर के लिए खतरे की घंटी से कम नहीं है। कंपनी ने यह भी कहा कि अगर इसे समय रहते ठीक नहीं किया गया तो कार में आग लग सकती है।
जापान की ऑटोमोबाइल कंपनी ने कहा कि कार मालिकों को इस समस्या को लेकर चेतावनी दी जा चुकी है। अगर वे इस बात को नजरअंदाज करेंगे, तो हो सकता है उनकी कार में इलेक्टिक शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग जाए।
अमेरिकी मीडिया ने शुक्रवार को Maxima Sedans, Infiniti QX60, Murano, Pathfinder में आई खराबी को लेकर एक रिपोर्ट दी थी। इसके बाद यह मामला सामने आया है। हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि किस कार से और किस शहर में रिसाव की यह घटना सामने आई है।