भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) के 14 लाख 83 हजार से अधिक मामले सामने आ गए हैं। संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 33 हजार से ज्यादा हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में 47 हजार 704 मामले सामने आ गए हैं। इस दौरान 654 लोगों की मौत हो गई है और कुल 35 हजार 175 मरीज ठीक हुए। बता दें कि लगातार छठे दिन 45 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। हालांकि, इस दौरान टेस्टिंग भी काफी तेजी से बढ़ी है। पिछले दो दिन में 10 लाख से ज्याद सैंपल टेस्ट हुए हैं। रविवार को जहां पांच लाख 15 हजार सैंपल टेस्ट हुए थे, वहीं सोमवार को 5 लाख 28 हजार सैंपल टेस्ट हुए।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कोरोना के 14 लाख 83 हजार 157 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से चार लाख 96 हजार 988 एक्टिव केस है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस में 11 हजार 874 इजाफा हुआ है।
अब तक कुल नौ लाख 52 हजार 744 संक्रमित मरीज ठीक हो गए हैं। मरीजों के स्वस्थ होने की दर 64.23 फीसद हो गई है। देशभर में कोरोना के एक करोड़ 73 लाख 34 हजार 885 सैंपल टेस्ट हो गए हैं।