4 कैमरे वाले Motorola One Fusion+ की फ्लैश सेल की आज, जानें कीमत

Motorola के लेटेस्ट स्मार्टफोन Motorola One Fusion+ की 27 अगस्त यानी आज फ्लैश सेल है। यह सेल ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। ग्राहकों को मोटोरोला वन फ्यूजन प्लस की खरीदारी करने पर कैशबैक से लेकर डिस्काउंट तक मिलेगा। फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में एचडी डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर और चार कैमरे दिए गए हैं।

Motorola One Fusion+ की कीमत और ऑफर

Motorola One Fusion+ के 6GB रैम +128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,499 रुपए है। इस स्मार्टफोन को Twilight Blue कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। ऑफर की बात करें तो ग्राहकों को फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से इस स्मार्टफोन की खरीदारी करने पर पांच प्रतिशत कैशबैक मिलेगा, जबकि ग्राहकों को फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक बज के क्रेडिट कार्ड से इस स्मार्टफोन की खरीदी करने पर पांच प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा वन फ्यूजन प्लस स्मार्टफोन को 1,945 रुपए प्रति माह की EMI पर भी खरीदा जा सकेगा।

Motorola One Fusion+ की स्पेसिफिकेशन

Motorola One Fusion+ में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,340 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट दी गई है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को स्टॉक एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिला है।

Motorola One Fusion+ का कैमरा

कैमरे की बात करें तो यूजर्स को वन फ्यूजन प्लस में क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 64MP का सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। इसके अलावा इस फोन के फ्रंट में 16MP का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Motorola One Fusion+ के अन्य फीचर

कंपनी ने Motorola One Fusion+ में 15 वॉट फास्ट फास्ट चार्जिंग फीचर सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की बैटरी दी है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को  4G VoLTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिले हैं।

Motorola One Fusion

बता दें कि कंपनी ने Motorola One Fusion स्मार्टफोन को जुलाई में ग्लोबली लॉन्च किया था। फीचर्स की बात करें तो मोटोरोला वन फ्यूजन में 6.5 इंच का एचडी डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को चार कैमरे और 5,000mAh की बैटरी का सपोर्ट मिला है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com