पाकिस्तान में भी कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. वहां में 37 हजार से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं, इस बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय (एफओ) के एक कर्मचारी भी कोरोना (covid 19) पॉजिटिव हो गया है.

कोरोना की पहुंच सिर्फ विदेश मंत्रालय में ही नहीं हुई है. संक्रमण के ढेरों मामले विभिन्न मंत्रालयों के अधिकारियों, सांसदों, संसदीय कर्मचारियों और मीडियाकर्मियों के बीच से आ चुके हैं.
यहां तक कि राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NAB) में जवाबदेही कर्मचारियों में भी कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. अब कोरोना विदेश मंत्रालय में भी पहुंच चुका है जहां एक कर्मचारी को कोरोना हो गया है.
अब तक 3 सीनेटर्स और नेशनल असेंबली के 2 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. पाकिस्तान के 3 सीनेटर्स हैं सीनेटर फिदा मोहम्मद, सीनेटर मिर्जा मोहम्मद अफरीदी और सीनेटर अता-उर-रहमान (फजलुर रहमान के भाई) शामिल हैं.
इनके अलावा पाकिस्तान नेशनल असेंबली के 2 सदस्य स्पीकर अध्यक्ष असद कैसर और एमएनए मुनीर खान ओरकजई कोरोना संक्रमित हैं.
पाक में अब तक 37,218 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जिसमें 802 लोगों की मौत भी हो चुकी है. हालांकि बड़ी संख्या में लोग ठीक भी हो रहे हैं, वहां अब तक 10,155 लोग ठीक होकर घर वापस लौट चुके हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal