राष्ट्रीय केमिकल्स एवं फर्टिलाइजर्स लिमिटेड ने 358 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये भर्तियां दो ऑपरेटिंग यूनिट ट्रॉम्बे/ थाल में प्रशिक्षण के लिए निकाली गई है। आरसीएफ लिमिटेड द्वारा आरसीएफएल अपरेंटिस भर्ती 2020 के जारी की गई ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, योग्य भारतीय केंडिडेट आज मतलब 22 दिसंबर 2020 को शाम 5 बजे तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके पश्चात् कोई भी आवेदन मान्य नहीं होगा।
ऑनलाइन आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें: https://www.rcfltd.com/hrrecruitment/recruitment-1
शैक्षणिक योग्यता:
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत विभिन्न पोस्ट के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता तय की गई है। जिसके तहत किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ यूनिवर्सिटी/ इंस्टीट्यूट से 8वीं/ 10वीं/ 12वीं/ग्रेजुएशन/ पोस्ट ग्रेजुएशन/ डिप्लोमा कर चुके केंडिडेट योग्यता के आधार पर अप्लाई कर सकते हैं।
आयु सीमा:
इस वैकेंसी के लिए आयु सीमा भी अलग-अलग तय की गई है जिसके तहत अधिकतम आयु सीमा 21 साल से लेकर 25 साल तक होनी चाहिए। अलग-अलग पोस्ट के आधार पर आयु सीमा तथा योग्यता देखने के लिए नीचे दिए गए ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क:
इस भर्ती प्रक्रिया के लिए किसी तरह का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।
वेतनमान:
ग्रेजुएट अपरेंटिस, डिग्री अपरेंटिस या किसी भी स्ट्रीम में डिग्री के आधार पर मिलने वाले पोस्ट के लिए 9000 रुपये प्रति माह का स्टाइपेंड प्राप्त होगा।
टेकनीशियन अपरेंटिस या डिप्लोमा कोर्स में डिप्लोमा प्राप्त कर चुके कैंडिडेट्स को चयनित होने पर 8000 रुपये प्रति माह का स्टाइपेंड प्राप्त होगा।
12वीं पास कर चुके कैंडिडेट्स के निकाली गई वैकेंसी के तहत 7000 रुपये प्रति माह का स्टाइपेंड दिया जाएगा।
चयन प्रक्रिया:
आरसीएफएल ट्रेड अपरेंटिस रिक्रूटमेंट 2020 के तहत निकाली गई इस भर्तियों के लिए कैंडिडेट्स का चयन शैक्षणिक योग्यता के आधार पर किया जाएगा।