– राम्या के पास मर्सिडीज बेंज एस350 कार है, जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ 20 लाख रुपए है।
– राम्या फिलहाल अपनी फैमिली के साथ चेन्नई के इंजमबक्कम में रहती हैं। यहां उनका बंगला है। 2012 में उनके इसी घर से मेड ने करीब 10 लाख रुपए कीमत की गोल्ड ज्वैलरी चोरी की थी।
राम्या को ऐसे मिली थी बाहुबली…
– इतना ही नहीं, श्रीदेवी ने 5 स्टार होटल के पूरे फ्लोर को उनके लिए बुक करने के साथ ही मुंबई से हैदराबाद की बिजनेस क्लास की टिकट बुक करने की डिमांड की थी।
– पहले से ही ज्यादा बजट में बन रही इस फिल्म के लिए यह फीस और खर्च काफी ज्यादा था। ऐसे में डायरेक्टर राजामौली ने श्रीदेवी की जगह राम्या कृष्णन से बातचीत की।
– फाइनली राम्या फिल्म में काम करने को तैयार हो गईं और उन्होंने इसके लिए 2.5 करोड़ रुपए लिए थे।
ये भी पढ़े: तो अब बाहुबली के बाद इस एक्टर के साथ फिल्म बनाएंगे राजामौली, इंडस्ट्री का है सुपरस्टार
‘बाहुबली’ की स्क्रिप्ट सुनते हुए सो जाती थीं राम्या…
– फिल्म के लिए एसएस राजामौली से हुई पहली मीटिंग के बारे में राम्या ने बताया, “सारा क्रेडिट डायरेक्टर एसएस राजामौली को जाता है, जिस तरह से उन्होंने मुझे फिल्म की कहानी सुनाई थी, मेरे रोंगटे खड़े हो गए थे। मैं खुद को रानी शिवगामी जैसा समझने लगी थी।
– आमतौर पर नरेशन के वक्त मैं सो जाती थी। लेकिन पहली बार जब राजामौली ने स्टोरी सुनानी शुरू की तो लगातार 2 घंटों तक मैं सुनती रही। हर शॉर्ट, हर सीन बिल्कुल क्लियर था। मानों मैं कोई वीडियो देख रही हूं। जब डायरेक्टर का विजन इतना क्लियर है तो आर्टिस्ट्स के लिए किरदार में ढलना आसान होता है।
– मैंने फिल्म के लिए कोई तैयारी नहीं की थी। जैसे ही पूरी कहानी सुनी, मैंने सिर्फ अपने आप को इस रोल के लिए परफेक्ट पाया और शिवगामी की तरह बदल गई। जैसे ही मैंने कपड़े और गहने पहने, मेरी पूरी बॉडी लैंग्वेज बदलकर एक रानी (शिवगामी) जैसी हो गई।
इन एक्टर्स के साथ बोल्ड सीन कर चुकीं रम्या…
13 साल की उम्र में शुरू किया था करियर…
राम्या ने 1984 में महज 13 साल की उम्र में मलयालम फिल्म ‘नेरम पुलारुमबोल’ से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करियर शुरू किया था। हालांकि उनकी पहली रिलीज फिल्म ‘वेल्लई मनसु’ है, जो 1985 में रिलीज हुई थी।
200 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं राम्या…
राम्या अब तक अलग-अलग भाषाओं की 200 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इनमें तमिल, तेलुगु, कन्नड़ मलयालम और हिंदी फिल्में शामिल हैं। राम्या ने बॉलीवुड मूवी क्रिमिनल (1994), चाहत (1996), वजूद (1998), बड़े मियां छोटे मियां (1998) जैसी हिंदी फिल्मों में भी काम किया है।