मुंबई: पूर्ण कर्जमाफी समेत अपनी मांगों को लेकर नासिक से रवाना हुए 30 हजार से ज्यादा किसान मुंबई के पास ठाढ़े पहुंच गए हैं. महाराष्ट्र विधानसभा का घेराव करने के लिए मुंबई पहुंच रहे किसानों की मांग पूर्ण कर्जमाफी हैैै. इसके अलावा भी उनकी कई मांगे हैं. ये किसान 12 मार्च को विधानसभा का घेराव करेंगे.
किसानों की ये रैली ऑल इंडिया किसान सभा (एआईकेएस) के नेतृत्व में निकाली जा रही है. नासिक से मुंबई की 180 किलोमीटर की दूरी तय करने में किसानों की रैली को 6 दिन का वक्त लगेगा. नासिक से ये रैली 5 मार्च को बुधवार को शुरू हुई थी और किसान हर रोज करीब 25 से 30 किलोमीटर पैदल चल रहे हैं. बता दें कि राज्य की फड़नवींस सरकार ने शुक्रवार को पेश बजट में किसानों के लिए 75 हजार 909 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है.
ये है किसानों की मुख्य मांगें
1. किसानों का पूरा कर्ज माफ किया जाए
2. किसानों के बिजली बिल भी माफ किए जाएं
3.स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू की जाएं
4. हाईवे और बुलेट ट्रेन के नाम पर किसानों की जमीनें न छीनी जाएं
#Thane: Visuals from All India Kisan Sabha protest march, over 30,000 farmers, who started from Nashik, are heading to Mumbai, with the demand of a complete loan waiver. The march will reach Mumbai on March 12. #Maharashtra
Source- ANI pic.twitter.com/FQ0gaXoR41— News Nation (@NewsNationTV) March 10, 2018
नाराजगी
– राज्य में नहीं रुक रही किसानों की खुदकुशी की घटनाएं
– पिछले साल जून से अब तक 1753 किसान सुसाइड कर चुके हैं.
– राज्य सरकार की कर्जमाफी से किसानों को पर्याप्त राहत नहीं मिली