नई दिल्ली। भारत में आज 69वां गणतंत्र दिवस का जश्न उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. देश के अलग अलग हिस्सों से गणतंत्र दिवस के जश्न मनाने की तस्वीरें सामने आ रही हैं. वहीं, आईटीबीपी के जवानों ने दारमा घाटी की 18,000 फीट ऊंची बर्फ से ढंकी हुई चोटी पर तिरंगा फहराकर भारत माता को सलाम किया.
माइनस 30 डिग्री में आईटीबीपी के कमांडो हाथ में तिरंगा लेकर देश की सुरक्षा में तैनात हुए. मौसम खराब होने की वजह से इस इलाके में बर्फ के तूफान की आशंका हमेशा ही बरकरार रहती है. यह पहाड़ी पंचाचूली से भी काफी जटिल और दुर्गम मानी जाती है.
Happy #RepublicDay2018 from the #Himveers from the icy heights of the #Himalayas…
जय हिन्द!#ITBP@PIB_India@MIB_India pic.twitter.com/asBVTYnKsX— ITBP (@ITBP_official) January 26, 2018
हिमाद्रि तुंग श्रृंग से
प्रबुद्ध शुद्ध भारती… #Himveers of #ITBP with #NationalFlag somewhere in the #Himalayas in minus 30 degrees at 18K ft #RepublicDay2018#RepublicDayParade2018 pic.twitter.com/y6fQGYIqQz— ITBP (@ITBP_official) January 26, 2018
आईटीबीपी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर हाथों में तिरंगा लिए एक वीडियो को शेयर किया है. यह वीडियो हिमालय क्षेत्र का है. इस वीडियो में सफेद बर्फ की चादर और आसमान के बीच सफेद रंग की ही ड्रेस में तैनात भारतीय सेना के जवान हाथों में तिरंगा लिए चल रहे हैं. आईटीबीपी का गठन 24 अक्टूबर, 1962 को हुआ था और वर्तमान में यह बल लद्दाख के कराकोरम र्दे से लेकर अरुणाचल प्रदेश के जाचेप ला तक 3,488 किलोमीटर लंबी भारतीय सीमा की रक्षा के लिए तैनात है.