फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ की असफलता के बाद सलमान खान ने ‘टाइगर जिंदा है’ के जरिए बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ लगाई है। बात अगर सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की करें, तो इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही कई रिकॉर्ड्स तोड़ डाले। फिल्म ने तीसरे दिन जबरदस्त कारोबार किया।
फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को उम्मीद से कहीं बेहतर प्रदर्शन किया है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने रविवार को करीब 44.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। कमाई के मामले में सलमान खान ने आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ को भी पछाड़ा दिया है। ‘दंगल’ ने रिलीज के तीसरे दिन 41.29 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal