यूपी पुलिस के बेड़े में रविवार को 299 नए दरोगा शामिल हो गए हैं। बतौर मुख्य अतिथि सीएम योगी आदित्यनाथ ने डॉ. भीमराव पुलिस अकादमी के दीक्षांत समारोह के दौरान परेड की सलामी ली। इसके बाद एडीजी पुलिस अकादमी राजीव कृष्ण ने दरोगाओं को सीएम के सामने शपथ दिलाई।

जिससे समाज में भयमुक्त और अपराध मुक्त माहौल बनता है। डीजीपी ओपी सिंघ ने बताया कि पुलिस के प्रशिक्षण में पिछले ढाई साल में यूपी में अभूतपूर्व बदलाव हुआ है। पुलिस प्रशिक्षण का नतीजा है कि आज यूपी में अपराध में हर वर्ग में कमी आयी है।
इससे पहले मुख्यमंत्री का काफिला मुरादाबाद पुलिस लाइन पहुंचा था जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुरादाबाद की मुंडा पांडे हवाई पट्टी पहुंचे थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal