सैमसंग बुधवार यानी 29 जनवरी को अपने नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy A51 को लॉन्च करने जा रहा है. साउथ कोरियन दिग्गज ने इसकी घोषणा सोमवार को सोशल मीडिया के जरिए की. याद के तौर पर बता दें Galaxy A51 और Galaxy A71 को पिछले महीने वियतनाम में पेश किया गया था. दोनों नए गैलेक्सी A सीरीज स्मार्टफोन्स इनफिनिटी-O डिस्प्ले और क्वॉड रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं. Galaxy A51, Galaxy A50 का अपग्रेड है.
सैमसंग Galaxy A51 की लॉन्चिंग की आधिकारिक घोषणा के लिए सैमसंग इंडिया ट्विटर अकाउंट पर एक 10 सेकेंड का वीडियो पोस्ट किया गया है.
टीजर वीडियो में बताया गया है कि Galaxy A51 की लॉन्चिंग को महज दो दिन रह गए हैं. फिलहाल शुरुआत में कंपनी भारतीय बाजार में Galaxy A51 को उतार रही है.
कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले महीने Galaxy A71 को उतारा जा सकता है. हालांकि आपको बता दें कंपनी दोनों गैलेक्सी-A सीरीज फोन्स के लिए रजिस्ट्रेशन ले रही है.
कीमत की बात करें तो कंपनी लॉन्चिंग के बाद ही कीमत की घोषणा करेगी. हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में ये कहा गया है कि इसकी कीमत 22,990 रुपये तक हो सकती है.
वियतनाम में कंपनी ने Galaxy A51 को VND 7,990,000 (लगभग 24,600 रुपये) में लॉन्च किया था. ये कीमत 6GB रैम + 128GB स्टोरेज के लिए रखी गई थी. ये स्मार्टफोन प्रिज्म क्रश ब्लैक, वाइट, ब्लू और पिंक कलर ऑप्शन में आता है.
Samsung Galaxy A51 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये एंड्रॉयड 10 बेस्ड One UI 2.0 पर चलता है और इसमें 6.5-इंच फुल -HD+ (1080×2400 पिक्सल) सुपर AMOLED इनफिनिटी-O डिस्प्ले दिया गया है.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप मौजूद है. इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है. साथ ही यहां 12MP+5MP+5MP के और भी कैमरे मौजूद हैं. सेल्फी के लिए यहां 32MP का कैमरा दिया गया है. ये स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आता है.