मध्य प्रदेश प्रोफेशनल परीक्षा बोर्ड यानी व्यापमं ने कई पदों के लिए भर्ती निकाली है. इस भर्ती के माध्यम से 2714 उम्मीदवारों को चयन किया जाएगा, जिसमें असिस्टेंट ग्रेड-3, स्टेनोग्राफर, स्टेनो टाइपिस्ट, डेटा एंट्री ऑपरेटर और कई अन्य पद शामिल है. अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं और आवेदन इन पदों के योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 जुलाई 2018 से पहले ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है…
योग्यता
भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना आवश्यक है. साथ ही आवेदकों के पास कंप्यूटर की जानकारी और सीपीसीटी कोर्स किया होना आवश्यक है.
आयु सीमा
इन पदों के लिए 18 साल से 40 साल तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं.
आवेदन फीस
भर्ती में आवेदन के लिए जनरल वर्ग और अन्य राज्य के उम्मीदवारों को 570 रुपये और एससी-एसटी, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 320 रुपये फीस का भुगतान करना होगा.
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 6 जुलाई 2018
आवेदन में सुधार करने की आखिरी तारीख- 11 जुलाई 2018
परीक्षा की तारीख- 28-29 जुलाई 2018
कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों का सलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal