27,000 रु. के बिल पर रिलायंस Jio का बड़ा बयान, जानिए सर्विस वाकई फ्री है या..

fake-reliance-jio-bill_25_11_2016मुंबई। रिलायंस जिओ के वेलकम ऑफर की घोषणा करते समय मुकेश अंबानी ने कहा था कि पूरी तरह मुफ्त इंटरनेट की यह सौगात 31 दिसंबर तक जारी रहेगी। बहरहाल, बीते दो दिनों से सोशलमीडिया पर चल रहे एक बिल ने कइयों के होश उड़ा दिए हैं, लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नहीं, क्योंकि अब पूरा सच सामने आ गया है।

दरअसल, खबर आई थी कि रिलायंस जिओ के एक ग्राहक को 27,718.5 रुपये का बिल भेज दिया गया है। बिल की कॉपी सोशलमीडिया पर वायरल हुई और हड़कंप सा मच गया। हालांकि अब कंपनी ने इस बिल को फर्जी करार देते हुए साफ कर दिया है कि 31 दिसंबर तक कंपनी की सेवाएं पूरी तरह निःशुल्क रहेंगी।

क्या है फर्जी बिल का मामला

यह 27,718.5 रुपये का बिल है, जो एक जिओ यूजर को वेलकम ऑफर के दौरान मिला है। यूजर ने यह बिल फेसबुक पेज पर शेयर किया है। इसके पहले भी जिओ यूजर्स ने वेलकम ऑफर के दौरान बिल आने की शिकायत की थी। लेकिन पहली बार बिल सामने आया है। यह बिल मोबाइल पर नहीं मिला है। इसकी हार्ड कॉपी यूजर को मिली है।

बिल में 20 नवंबर के बाद पेमेंट करने पर 1100 रुपये की पेनल्टी की बात कही गई है, जो कि बहुत ज्यादा है। कोई भी टेलिकॉम कंपनी इतना हाई पेनल्टी नहीं रखती।

यह था कंपनी का वेलकम ऑफर

रिलायंस का जिओ वेलकम ऑफर 31 दिसंबर तक सभी सिम कार्ड यूजर्स के लिए फ्री है। इस ऑफर के तहत यूजर को 4G डाटा, कॉल्स और मैसेज के लिए किसी तरह का पेमेंट नहीं करना होगा। ऐसे में यह बिल यूजर्स के बीच कन्फ्यूजन कर सकता है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com