27 मई की इफ्तारी, शहर के अनुसार जानें कितने बजे होगी…

रमजान 2019 के 20 रोजे पूरे हो चुके हैं, सोमवार 27 मई को 21 वां रोजा रखा जाएगा. इस रोजे की शुरुआत हो चुकी है. रमजान के बाद  दुनियाभर में ईद उल फितर का त्योहार मनाया जाता है,

जिसे भारत में मीठी ईद के नाम से भी पुकारा जाता है. ये त्यौहार उनके लिए बेहद ही खास होता है. 5 जून को ईद मनाई जाएगी जिसके लिए ये पूरे महीने इंजतार करते हैं. रमजान में रोजा रखने के लिए सुबह सूर्य  उगने से पहले सेहरी ( एक तरह का नाश्ता) खाकर रोजा रखने की दुआ की जाती है. जिसके बाद शाम को इफ्तार के समय रोजा ( व्रत) खोला जाता है. इफ्तार और सेहरी का समय प्रतिदिन जगह-जगह के अनुसार बदलता है. सोमवार 27 मई सेहरी और रोजा इफ्तार समय टाइम टेबल.

इंदौर सहरी इफ्तार समय 27 मई: खत्म सहरी सुबह 04 बजकर 18 मिनट, इफ्तार-7.09 बजे

दिल्ली- NCR सहरी इफ्तार समय 27 मई: खत्म सहरी सुबह 3 बजकर 53 मिनट, इफ्तार-7 बजकर 13 मिनट

लखनऊ सहरी इफ्तार समय 27 मई: खत्म सहरी सुबह 3 बजकर 45 मिनट, इफ्तार-6 बजकर 55 मिनट

मेरठ सहरी इफ्तार समय 27 मई: खत्म सहरी सुबह 3 बजकर 50 मिनट, इफ्तार-7 बजकर 11 मिनट

अमरोहा सहरी इफ्तार समय 27 मई: खत्म सहरी सुबह 3 बजकर 52 मिनट, इफ्तार-7 बजकर 03 मिनट

सहारनपुर सहरी इफ्तार समय 27 मई: खत्म सहरी सुबह 3 बजकर 47 मिनट, इफ्तार-7 बजकर 14 मिनट

मुंबई सहरी इफ्तार समय 27 मई: खत्म सहरी सुबह 4 बजकर 39 मिनट, इफ्तार- 7 बजकर 11 मिनट

जयपुर सहरी इफ्तार समय 27 मई: खत्म सहरी सुबह 4 बजकर 09 मिनट, इफ्तार-7 बजकर 13 मिनट

हैदराबाद सहरी इफ्तार समय 27 मई: खत्म सहरी सुबह 4 बजकर 20 मिनट, इफ्तार-6 बजकर 46 मिनट

पटना सहरी इफ्तार समय 27 मई: खत्म सहरी सुबह 3 बजकर 32 मिनट, इफ्तार-6 बजकर 35 मिनट

भोपाल सहरी इफ्तार समय 27 मई: खत्म सहरी सुबह 4 बजकर 10 मिनट, इफ्तार- 7 बजकर -04 मिनट

अहमदाबाद सहरी इफ्तार समय 27 मई: खत्म सहरी सुबह 4 बजकर 29 मिनट, इफ्तार-7 बजकर 20 मिनट

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com