टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच रविवार को मुंबई के वानखेड़ में खेले गए तीसरे टी20 मैच में कप्तान रोहित शर्माभले ही बड़ा स्कोर बना पाने में नाकाम रहे और 20 बॉल पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 27 बनाकर आउट हुए हो गए हों, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। आइए जानते हैं रोहित के उन रिकॉर्ड्स के बारे में जो उन्होंने इस मैच में बनाए…
रोहित शर्मा के इस साल टी20 इंटरनेशल में 62 छक्के हैं, जो एक कलेंडर ईयर में किसी बल्लेबाज द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के हैं। इससे पहले 2012 में क्रिस गेल के नाम 59 और उससे भी पहले 2011 में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने एक कलेंडर ईयर में 56 छक्के लगाए थे।
रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज में कुल 11 छक्के लगाए। किसी भी द्विपक्षीय सीरीज में किसी भी कप्तान द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के हैं। रोहित से पहले ये रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के कप्तान ग्रीम स्मिथ के नाम था। स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ 2009 में 10 छक्के मारे थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal