हरिद्वार पंचायत चुनाव में 26 को मतदान और 28 सितंबर को मतगणना हो सकती है। पंचायतीराज विभाग ने राज्य निर्वाचन आयोग के चुनाव कार्यक्रम को हरी झंडी दिखा दी है। आयोग गुरुवार को विधिवत आचार संहिता की घोषणा करेगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने हरिद्वार के लिए चुनाव कार्यक्रम तय करते हुए, सरकार के पास सहमति के लिए भेजा था।

जिस पर मंगलवार को सरकार ने सहमति प्रदान कर दी है। तय कार्यक्रम के तहत राज्य निर्वाचन आयोग एक सितंबर को विधिवत अधिसूचना जारी करेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी हरिद्वार भी इसी दिन अधिसूचना जारी करते हुए, चुनाव कार्यक्रम जारी करेंगे। इसके बाद छह से आठ सितंबर को नामांकन होगा।
जबकि नौ से 11 सितंबर तक नामांकन पत्रों जांच होगी। 12 सितंबर को नामांकन वापसी के बाद, 13 सितंबर को चुनाव चिन्ह आबंटित किया जाएगा। इसके बाद 26 सितंबर को मतदान और 28 सितंबर को मतगणना सम्पन्न होगी। इधर, जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए आरक्षण का निर्धारण अभी नहीं हुआ है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal