गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तराखंड में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्य कार्यक्रम देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया। जिसमें राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली। इस दौरान झांकियां भी निकाली गईं।

परेड ग्राउंड में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के सात पुलिस अधिकारियाें को विशिष्ट और सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया।
देहरादून पुलिस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक अनिल के. रतूड़ी ने ध्वजारोहण किया और गणतंत्र दिवस संकल्प की शपथ दिलाई। उन्होंने पुलिस कर्मियों को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिह्न, सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न प्रदान कर सभी पदक विजेताओं को बधाई दी।
डोईवाला और ऋषिकेश में तमाम सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में ध्वजारोहण कर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम नगर निगम में आयोजित किया गया।
कुमाऊं के सभी जिलों में स्कूलों, सरकारी संस्थाओं और सामाजिक संगठनों द्वारा गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया और तिरंगा फहराया गया। बच्चों ने प्रभातफेरी निकालकर देशभक्ति के नारे लगाए।
हल्द्वानी में मदरसों द्वारा भी रैली निकाली गई। मदरसे के बच्चों ने इस दौरान देशभक्ति गीत गाए। यहां बनभूलपुरा में संविधान बचाओ रैली निकाली गई। मसूरी स्थित जामा मस्जिद में पहली बार गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
हल्द्वानी में गणतंत्र दिवस के मौके पर क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया गया। यह रेस शहर में स्थित स्टेडियम से शुरू हुई। मसूरी में गणतंत्र दिवस के मौके पर आईटीबीपी के परेड ग्राउंड में आईजी पीएस पापता ने ध्वजारोहण किया। अपने संबोधन में उन्होंने सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
भाजपा नेता अजय भट्ट और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने भी तिरंगा फहराकर देशभक्ति और एकता का संदेश दिया। राज्य मंत्री धन सिंह ने श्रीनगर स्थित एनआईटी में राष्ट्रध्वज फहराया। इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं से देश सेवा में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने का आह्वान किया।
औली में पर्वता रोहण स्कीईंग संस्थान आईटीबीपी के हिमवीरों ने बर्फ में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया। माइनस तापमान में भी भारत मां के इन जांबाज बेटों को हौसले देखते बन रहे थे।
गोपश्वर पुलिस लाइन में भी परेड का आयोजन किया गया। इस दौरान कई सांस्कृति कार्यक्रम आयोजित किए गए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal